Posts

Showing posts from 2018

लड़कियाँ किस तरह के लड़के को ज्यदा पसंद करती है

लड़कियां बहुत ही समझदार होती हैं। साथ ही साथ हर काम में परफैक्ट भी फिर काम चाहे कैसा भी क्यों न हो।वह इसी गुण के कारण हर चीज को लेकर बहुत चूज़ी भी होती है। अपने प्यार को लेकर तो वह कुछ ज्यादा ही सीरियस होती हैं। एक ऐसे ही शोध में यह बात सामने आई है कि पुरुषों की कुछ खास खूबियों के कारण ही महिलाएं उनकी ओर आकर्षित होती हैं। * इंटेलीजेंस :- लड़कियां ऐसे लड़को को पसंद करती हैं, जिनकी जनरल नॉलेज न सिर्फ उनके अपने काम में बल्कि हर फील्ड में अच्छी हो। फिर बात चाहे गेम्स की हो या देश-दुनिया की। वह हर बात में हाजिर जवाब हो। ऐसे पुरुष अपना ज्यादातर वक्त टीवी पर न्यूज देखने, और न्यूजपेपर पढऩे में बिताना पसंद करते हैं। वह घरेलू नौंक- छौंक में पड़ना पसंद नहीं करते। उनकी इस खासियत के कारण ही लड़कियां उन पर फिदा होती हैं। * सेंसिटिविटी :- एक शोध के मुताबिक यह बात सामने आई है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों की ओर भी अधिक आकर्षित होती हैं जो सेंसिटिविटी होते हैं।जिनका बातचीत का तरीका एट्रैक्टिव eहो।ऐसे लोगों का दिल साफ होता है और दूसरे की भावनाओं को भी अच्छे से समझते है।इस तरह के लड़कोें की लड़कियाे कायल ...